शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन मे थाना बैराड पुलिस को अबैध मादक पदार्थ स्मैंक के केस में फरार आरोपी को पकडने मे मिली सफलता।
मुखविर की सूचना पर से आरोपी हेमराज पुत्र बाबूलाल लोधा उम्र 46 साल निवासी ग्राम सेमला थाना बापचा जिला बांरा राजस्थान के कब्जे से अबैध मादक पदार्थ स्मैक 51.30 ग्राम कीमती 10 लाख रूपये व एक मोटर साईकिल को जप्त किया गया था एवं आरोपी से पूछताछ कर मेमो लिया गया था जिसमें आरोपी द्वारा बताया कि वह जितेन्द्र प्रजापति निवासी बैराङ को स्मैक बेचने के लिये लेकर जा रह था आरोपीगण हेमराज लोधा व जितेन्द्र प्रजापति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 423/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी हेमराज लोधा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्द्र पुत्र हरिज्ञान प्रजापति उम्र 31साल निवासी गायत्री कालोनी बैराङ को शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पूछताछ कर मेमो लिया गया तो आरोपी द्वारा बैराङ बस स्टैंड स्थित अपनी स्टाल मे से अबैध मादक पदार्थ स्मैक 8.09 ग्राम कीमती करीबन 04 लाख रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
इनकी रही भूमिका: थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, तेज सिंह गौङ, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक हरिओम वर्गे,आरक्षक अतर सिंह रावत, संदीप राठौर, शोभाराम मीणा की अहम भूमिका रहीं.







Be First to Comment