Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत पात्र परिवार करें आवेदन, जानिए दस्तावेज / Shivpuri News

शिवपुरी: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत पात्र परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र जिले के संबंधित गैस एजेंसी से प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों सहित वहीं जमा करा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा हो और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन मिले।आवेदन प्रस्तुत करते समय शासन द्वारा निर्धारित दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक एवं स्वयं का प्रमाणीकरण आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
पात्रता के मानदंडों के अनुसार वही परिवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी परिवार की मासिक आय 10 हजार रुपये से अधिक न हो, वह व्यावसायिक करदाता न हो, आयकर न देता हो, परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो, परिवार के पास शासकीय पंजीकृत गैर कृषि उद्यम न हो, परिवार के पास किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार से अधिक न हो, सिंचाई के साधन के साथ सिंचित भूमि की धारिता 2.5 एकड़ से अधिक न हो, पांच एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि हो जिसमें दो या दो से अधिक मौसमी फसलें न लेता हो, एक सिंचाई साधन के साथ 7.5 एकड़ से कम भूमि धारण करता हो, किसी शासकीय योजना के तहत प्राप्त घर को छोड 30 स्क्वायर मीटर से अधिक कारपेट एरिया का घर न हो, परिवार पर 3/4 पहिये का वाहन न हो/ फिशिंग बोट न हो, परिवार के पास मैकेनाइज्ड 3/4 व्हीलर कृषि यंत्र न हों, परिवार में पूर्व से एल.पी.जी. गैस कनेक्शन नहीं है, वे आवेदन कर सकेंगे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!