शिवपुरी: जिले के भौती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सगाई टूटने के विवाद में एक युवती को कथित तौर पर दो मंजिला छत से फेंकने का प्रयास किया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्वरूपी लोधी नामक युवती की सगाई भौती के पास चनखाई गांव में हुई थी। यह रिश्ता लगभग 2 साल से चल रहा था, लेकिन हाल ही में लड़के पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया।
इस मामले की शिकायत लेकर स्वरूपी लोधी और उनकी माँ रामदेवी लोधी (निवासी हरपुरा, भौती) भौती थाने पहुँचीं, जहाँ उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की।
थाने में शिकायत दर्ज न होने पर, स्वरूपी लोधी और उनकी माँ न्याय की गुहार लगाते हुए सीधे लड़के वालों के घर पहुँच गईं, जहाँ विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
स्वरूपी लोधी का आरोप है कि लड़के के घर पर रामजीत लोधी, रामेश्वर लोधी, उमेश लोधी और अंकेश लोधी ने मिलकर उनका गला बाँधा और उन्हें दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल स्वरूपी लोधी को तुरंत पिछोर अस्पताल लाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शिवपुरी रेफर कर दिया गया है।







Be First to Comment