मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष जन जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” अब वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अवसर पर पुलिस *महानिदेशक कैलाश मकवाना, IPS को प्रणाम-पत्र प्रदान किया गया* । यह अभियान प्रदेश के 1175 पुलिस थानों के समन्वय से संचालित हुआ, जिसमें 22 लाख 29 हज़ार लोगों की सक्रिय भागीदारी रही। साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से 6 करोड़ 25 लाख नागरिकों तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाया गया जो अपने आप में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। इस गरिमामयी अवसर पर श्री के. पी. व्यंकटेशराव, आईपीएस (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक – नारकोटिक्स), विनीत कपूर, आईपीएस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। संतोष शुक्ला ने कैलाश मकवाना को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें ब्रिटिश संसद में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया, जहाँ इस अभियान की वैश्विक मान्यता को साझा किया जाएगा.







Be First to Comment