शिवपुरी। नरवर कस्बे में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक पूर्व पार्षद के घर में मगरमच्छ घुस गया। मगरमच्छ को रात भर बाथरूम में कैद रखा गया। इसके बाद सुबह मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे मड़ीखेड़ा डेम में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 1 बजे नरवर कस्बे में मोटा महादेव मंदिर के सामने रहने वाले पूर्व पार्षद नंदकिशोर कुशवाह के घर में करीब पांच फीट लंबा एक मगरमच्छ घुस गया। रात में लघुशंका के लिए उठे परिवार के सदस्य ने जब आंगन में मगरमच्छ को देखा तो पूरे घर में अफरातफरी की स्थिती निर्मित हो गई। रात में ही रेस्क्यू स्पेशलिस्ट सलमान पठान को फोन लगाया गया। सलमान सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्समय ज्यादा रात होने के चलते किसी तरह मगरमच्छ को बाथरूम के अंदर घुसा दिया और गेट बंद करके रात भर उसे बाथरूम में ही कैद रखा। सुबह सलमान ने मगरमच्छ को बाथरूम के बाहर निकाला और रेस्क्यू कर तीन पहिया लोडिंग वाहन में डालकर मड़ीखेड़ा डेम पर ले जाकर छोड़ दिया।







Be First to Comment