शिवपुरी: करैरा में बिना रजिस्ट्रेशन दर्जनों ट्रैक्टर-ट्राली सड़कों पर दाैड़ रहे हैं। इनका न तो आरटीओ में कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही बीमा, फिटनेश आदि। ऐसे वाहनों से हादसों की संभावना बढ़ गई है। इस तरह के बिना रजिस्ट्रेशन ट्रैक्टर-ट्राली सबसे अधिक अवैध रेत भरकर हाईवे पर दौड़ रहे हैं।
करैरा नगर के टीला रोड़ लोक सेवा केंद्र के पास अघोषित रेत की मंडी में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के कई टेक्टर आसानी से देखें जा सकते है
गौरतलब है की नगर मे टीला रोड़ से 14 फरवरी को जिले के डिप्टी कलेक्टर के द्वारा खनिज विभाग की सयुंक्त कार्यवाई मे करीब दो दर्जन डम्पर, ट्रैक्टर-ट्राली को बिना रायल्टी के जब्त किए था, जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। इन वाहनों पर कार्रवाई के नाम पर चालानी कार्यवाई कर छोड़ दिया था। इसमें एक खास बात यह थी कि जितने भी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े थे, उनमें से एक के पास भी रायल्टी नहीं थी। रायल्टी के नाम पर उक्त ट्रैक्टर-ट्राली के चालकों ने रेत माफियाओं द्वारा दिया जाने वाला टोकन बताया था। ऐसे ट्रैक्टर-ट्राली वालों को इसलिए रायल्टी नहीं दी जाती है क्योंकि उनके पास कोई रजिस्ट्रेशन और नंबर नहीं होता है। करैरा में ऐसे ट्रैक्टर-ट्राली की संख्या तीन दर्जन से ज्यादा है, जो सुबह 4 बजे से नगर की सड़कों पर दौड़ लगाने लगते है। यह ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्राली रोजाना थाने के सामने से गुजरते हैं, लेकिन काेई भी पुलिसकर्मी इन्हें नजर उठाकर तक नहीं देखता है। इनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इनका कहना
आपके द्वारा यह समस्या बताई गई है, एक दो दिन मे ही ऐसे वाहनों की जांच पड़ताल करेंगे, जिनके रजिस्ट्रेशन और नंबर नहीं है, साथ ही ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाई की जाएगी।
डा आयुष जाखड़
एसडीओपी करैरा







Be First to Comment