Press "Enter" to skip to content

सरपंच से सांसद तक किसी ने नहीं सुनी तो किसानों ने चंदा कर सही करवाई सड़क, 61 किसानों ने किया दो-दो हजार का चंदा, खुद की मजदूरी और सही किया रास्ता / Shivpuri News

शिवपुरी: कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा से बमौर-खोंकर रेलवे स्टेशन तक जाने वाला रोड कई सालों से खराब पड़ा है। ग्रामीणों सहित भाजपा के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से रोड बनवाने की गुहार लगा-लगाकर थक गए, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: सभी किसानों ने आपस में दो-दो हजार रुपये का चंदा करके खुद के खर्च पर रोड पर मुरम, गिट्टी आदि डालकर रोड को सही करने का प्रयास किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित किया है कि वह सरपंच से लेकर सांसद तक गुहार लगा चुके हैं, परंतु कहीं काेई सुनवाई नहीं हुई। यही कारण है कि उन्हें चंदा करने पर मजबूर हाेना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि करीब 4 से 5 किमी लंबे इस रास्ते पर 61 किसानों के खेत हैं। इसके अलावा यहां से रोजाना सैंकड़ों ग्रामीण बामौर-खोंकर रेलवे स्टेशन तक आते-जाते हैं। चुनाव के समय नेताओं ने इस रोड को सही करवाने का वादा किया था। यही कारण रहा कि यहां से जितने भी पदों पर जनप्रतिनिधि चुने गए वह सभी भाजपा कार्यकर्ता या फिर भाजपा समर्थित हैं, बावजूद इसके आज तक गांव की चार सड़कों को सही नहीं करवाया गया है। वह सरपंच से लेकर सांसद सिंधिया तक आवेदन, ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। दो साल पहले आरईएस के माध्यम से इस रोड पर खानापूर्ति के लिए मिट्टी डाली गई थी, उसकी लेयर भी इतनी पतली थी कि गड्ढे आदि सही नहीं हुए। इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित वीडियो में किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश इस हद तक झलक रहा है कि उन्होंने अगले चुनाव में भाजपा को हराने तक की बात कह दी।

पूर्व में डेहरवारा से मार तक की रोड बनवाई
पूर्व सरपंच बृजेश शर्मा के अनुसार नेताओं द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पिछले साल डेहरवारा से गांव के मार तक जाने के रास्ते को सही करवाने की बात नेताओं से कही, लेकिन नेताओं ने उसे सही नहीं करवाया। इसी कारण ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर उक्त रोड को भी इसी तरह बनवाया था।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!