Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी की रन्नोद पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने बाले आरोपी रघुवीर चंदेल को किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की रन्नौद पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने बाले आरोपी रघुवीर चंदेल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया.

बता दें 7 अगस्त 2025 को रामसिंह केवट पुत्र गनपत केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पाण्डेपुर ने सीएचसी कोलारस मे अपनी पत्नि विमला केवट उम्र 40 वर्ष की जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होने की सूचना दी थी जिस पर से थाना रन्नौद पर मर्ग क्र. 33/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतिका के पति रामसिंह केवट, पुत्री रवीना केवट व पूनम केवट, पुत्र अभिनंदन केवट के कथन लिये गये जिन्होने अपने कथनों में आरोपीगण 1. रघुवीर चंदेल, 2. राजू चंदेल, 3. सोनू चंदेल, 4. मनोज चंदेल नि.गण ग्राम पाण्डेपुर द्वारा मृतिका विमला केवट, पूनम केवट, रवीना केवट को गन्दी गन्दी गालियाँ देकर मारपीट करना व मृतिका विमला केवट को आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना जिससे मृतिका विमला केवट द्वारा फसल में डालने वाली जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करना बताया था। आरोपी रघुवीर चंदेल,  राजू चंदेल, सोनू चंदेल, मनोज चंदेल नि.गण ग्राम पाण्डेपुर के विरुद्ध धारा 108,115(2),296,3 (5) बीएनएस का अपराध पाया जाने से उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 134/25 धारा 108,115(2), 296,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रन्नोद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया की 7 अगस्त 2025 को एक आरोपी रघुवीर चंदेल पुत्र सुखलाल चंदेल उम्र 55 साल निवासी ग्राम पाण्डेपुर को गिरफ्तार कर आज 8 अगस्त 2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इनकी रही सराहयनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर 733 प्रदीप गुर्जर, आर. 584 गोरेसिंह जादौन, आर. 524 गौरीश ओझा, आर. 814 महेश सिंह की सराहयनीय भूमिका रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!