शिवपुरी: पोहरी अनुविभाग की महिला एवं बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती प्रक्रिया अब सवालों के घेरे में आ गई है। इस भर्ती से जुड़े एक वीडियो ने पूरे विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वीडियो में परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया भर्ती में पैसों के लेनदेन की बात करते नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नीलम पटेरिया पोहरी जनपद की एक महिला सदस्य के पति से बातचीत करती दिखाई दे रही हैं। इस बातचीत में वह कहती हैं कि “लिफाफा एसडीएम और जिला अधिकारी तक पहुंचता है, और अगर काम नहीं हुआ तो तुम्हारे 50, 1 और 2 वापस ले जाना।” बातचीत के दौरान वह यह भी कहती हैं कि “अब भाभी जी जनपद अध्यक्ष बन जाएं, बस उनके साथ हमारी नौकरी चलती रहेगी।”
जानकारी के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति महिला जनपद सदस्य का पति है, जो महिला एवं बाल विकास पोहरी में सभापति भी है। बताया जा रहा है कि वह अपने प्रभाव का उपयोग कर कुछ चयनित भर्तियां कराना चाहता था, लेकिन जब उसकी बात नहीं बनी तो उसने वीडियो वायरल कर दिया।
मामले के तूल पकड़ते ही प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस वायरल वीडियो और भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करते हुए नीलम पटेरिया का कार्यभार बदल दिया है। अब उन्हें जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास, शिवपुरी में पदस्थ किया गया है।
वहीं पोहरी परियोजना का पूरा प्रभार अब शिवपुरी ग्रामीण के परियोजना अधिकारी अमित यादव को सौंपा गया है।







Be First to Comment