शिवपुरी: जिले की इंदार पुलिस ने बैंक कर्मचारी से हुईं लूट का खुलासा कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया एवं लूटा गया माल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा हैं.
बता दें की दिनांक 6 अगस्त 2025 को अनिल कुमार पुत्र अमृतलाल जाट उम्र 31 साल निवासी लालपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल निवासी कोलारस ने बताया था की वह खतौरा से लोन की किश्तों के रूपये लेकर मोटरसाईकिल से कोलारस जा रहा था तभी दोपहर 12.30 बजे देहरदा रोड पर बामौर चौराहा से थोडा आगे पहुंचा तभी पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और बैग में रखे खाताधारकों के खाते के कागज तथा नगदी 97 हजार 50 रूपये व एक टेबलेट सैमसंग कम्पनी का लूट ले गए. उक्त रिपोर्ट पर से थाना इंदार पर अप. क्रमांक 172/2025 धारा 309(4) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इंदार थाना प्रभारी ने बताया की 6 अगस्त की रात्रि आरोपी गगन रघुवंशी से लूट के 37 हजार 50 रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल तथा आरोपी सोनू गोलिया से 30 हजार रूपये नगद व सैमसंग कम्पनी का टेबलेट तथा एक अन्य विधि विरूद्ध बालक से 30 हजार रूपये नगद कुल राशि 97 हजार 50 रूपये व एक टेबलेट कीमती 12 हजार एवं एक पल्सर मोटरसाईकिल कीमती करीब 1 लाख 25 हजार रूपये कुल मशरूका 2 लाख 34 हजार 50 रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया, उप निरी. अरविन्द चौहान थाना प्रभारी रन्नौद एवं सउनि बजरंगसिंह जादौन, प्रआर.वहीद खां, प्रआर. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. रवि कन्नौजी, प्रआर. हरीसिंह, आर. आलोक मीणा, आर.नन्दकिशोर, आर.दिलीप शाक्य, आर.नेपालसिंह भील, आर. बृजेश भील, आर.चालक शीलेन्द्र फौजदार एवं थाना रन्नौद के प्रआर. जागेश सिकरवार, प्रआर. प्रदीप गुर्जर, आर. महेश, आर.सिद्धनाथ का सराहनीय योगदान रहा।







Be First to Comment