शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके आई 23 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज वारदात 5 अगस्त की रात को उस समय हुई जब विवाहिता अपने मायके में आंगन में सो रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता दो दिन पहले ही सावन के मौके पर अपने मायके आई थी। 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे जब वह टीनशेड के नीचे आंगन में सो रही थी, तभी गांव के ही दीपू कुशवाह, अमन कुशवाह और छोटू कुशवाह ने घर में घुसकर महिला को दबोच लिया। छोटू बाहर निगरानी करता रहा, जबकि दीपू और अमन ने अंदर जाकर महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद तीनों आरोपी महिला को धमकी देते हुए फरार हो गए कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
अगले दिन महिला ने परिजनों को आपबीती बताई और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 269/2025 धारा 64, 70(1), 332(बी), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर तीनों आरोपी दीपक उर्फ दीपू कुशवाह (26 वर्ष), अमन कुशवाह (26 वर्ष) और छोटू कुशवाह (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।
फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।







Be First to Comment