शिवपुरी: जिले की करैरा जनपद की ग्राम पंचायत डामरौन खुर्द के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया मार के ग्रामीणों ने खराब सड़क की दशा से तंग आकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया। ग्रामीणों ने कीचड़ से लथपथ सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन को जगाने की कोशिश की। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, और बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ गए हैं। सड़क पर इतना कीचड़ जमा हो गया है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। वाहन तो दूर, छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो वे आगामी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट शिवपुरी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे और प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराएंगे।







Be First to Comment