शिवपुरी: करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक की लंबी प्रयासों के बाद करैरा टीला रोड क्रॉसिंग पर अंडरपास ब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ₹48.19 करोड़ की लागत से इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है अंडरपास के साथ दोनों ओर सर्विस रोड का भी निर्माण किया जाएगा
मंगलवार को भोपाल स्थित NHAI कार्यालय में विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने अधिकारियों से मुलाकात कर इस विषय को उठाया उन्होंने बताया कि टीला रोड क्रॉसिंग पर तेजी से बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान जरूरी है, और इसके लिए वह पूर्व में भी अंडरपास की मांग उठा चुके हैं
विधायक रमेश प्रसाद खटीक की इस मांग पर सहमति जताते हुए NHAI अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अंडरपास निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.







Be First to Comment