आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिवपुरी द्वारा एनएसएस के 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, शिवपुरी में एक विशेष सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भविष्य की रोजगार संभावनाओं, करियर काउंसलिंग, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं विभागों की जानकारी, साथ ही विभिन्न ट्रेडिंग व डिग्री कोर्सों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
विद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम में श्री रति राम धाकड़ (उप-प्राचार्य), श्री दिनेश कुमार प्रजापति (शिक्षक), श्री हेमंत कुमार जेमिनी (शिक्षक), श्री दीप कुमार (शिक्षक), एवं श्री अनिल कुमार रावत (शिक्षक) ने सहभागिता की।
वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिवपुरी की ओर से श्री विष्णु कान्त चौकसे (एसएसओ), श्री आशीष चन्द्र त्रिपाठी (एसएसओ), श्री वेद प्रकाश गौड़ (एसएस), श्री मनोज शर्मा (एसई), श्री शैबजीत सिंह (एसई) एवं श्री नीरज शर्मा (एसई) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उप-प्राचार्य श्री रति राम धाकड़ ने बच्चों को सांख्यिकी के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।












Be First to Comment