Press "Enter" to skip to content

सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद हेतु भर्ती कैंप संपन्न, 13 युवक चयनित, 65 वर्ष तक की स्थायी नौकरी का मिलेगा अवसर / Shivpuri News

शिवपुरी: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी के सहयोग से आज सिक्योरिटी स्किल काउंसिलिंग इंडिया लिमिटेड, उदयपुर द्वारा सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पद हेतु भर्ती कैंप का आयोजन रोजगार कार्यालय शिवपुरी में किया गया। इस भर्ती कैंप में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कुल 40 शिक्षित युवाओं ने भाग लिया। भर्ती अधिकारी सुरेंद्र कुमार (उदयपुर) द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर 13 युवाओं का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीणा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।जिले के सभी 8 ब्लॉकों में 25 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक रोजगार मेले शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एस.आई.एस. में भर्ती हेतु कुल 265 पंजीयन किया गया। जिसमें से शैक्षणिक योग्यता तथा शारीरिक माप दण्ड के आधार पर कुल 87 आवेदकों का प्राथमिक रूप से एस.आई.एस. सिक्योरिटी फोर्स उदयपुर द्वारा चयन किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें 65 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाएगी। नियुक्तियाँ दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़गढ़ किला, झांसी किला, बागेश्वर धाम, भोपाल मंडीदीप, खजुराहो मंदिर, अयोध्या राम मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर किला, एसबीआई, आईडीबीआई बैंक जैसे प्रतिष्ठित औद्योगिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर की जाएंगी।
अभ्यर्थियों को ₹14,000 से ₹18,000 तक की मासिक वेतन के साथ-साथ पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस, प्रमोशन और वेतन वृद्धि जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही, दो बच्चों की शिक्षा आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून जैसे संस्थानों में करवाई जा सकेगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!