Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में पूरणखेड़ी टोल के पास चाय पत्ती से भरा कंटेनर खड़े डंपर से टकराया, चारों तरफ चाय पत्ती बिखरी / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र स्थित पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास चाय पत्ती से भरे कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े एक खराब डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। मंगलवार दोपहर हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर के सामने अचानक एक कार आ गई और ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए स्टेयरिंग घुमा दिया।

कंटेनर असम से चाय पत्ती भरकर गुजरात जा रहा था। टोल प्लाजा के पास जैसे ही सामने से कार आई, कंटेनर चालक ने उसे टालने की कोशिश की लेकिन नियंत्रण खो बैठा और सीधा एक खड़े डंपर में जा घुसा।

टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर की एक ओर की लोहे की चादर पूरी तरह पट गई और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर चाय पत्ती भी फैल गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ।

डंपर चालक नरेश ने बताया कि उसका वाहन पहले से खराब था और वह मदद का इंतजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार कंटेनर आकर उसमें टकरा गया। उसने बताया कि डंपर पूरी तरह साइड में खड़ा था।

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिसे लेकर लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!