Press "Enter" to skip to content

रजक समाज के प्रसिद्ध देवता खूबत बाबा मंदिर पर कब्ज़ा करने की कोशिश, पूजा अर्चना करने से रोका, कार्रवाई की मांग / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के सतनवाड़ा थाना स्थित खूबत बाबा मंदिर जो की रजक समाज के प्रसिद्ध देवता है. उस मंदिर पर रजक समाज को पूजा अर्चना करने से रोका जा रहा है साथ ही मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश भी की जा रही है. इसकी शिकायत रजत समाज ने कलेक्टर से दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार मोहन रजक ने बताया कि 3 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे मंदिर पर पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. इसी दौरान कमलागंज निवासी दीपक शिवहरे और उनकी पत्नी हेमा शिवहरे मंदिर पर पहुंचे. जहां उन्होंने रजक समाज को पूजा अर्चना करने से रोका साथ ही मंदिर पर ताला लगाने की भी कोशिश की. जिसकी शिकायत सतनबाड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस के सामने भी दीपक शिवहरे और उसकी पत्नी हेमा शिवहरे विवाद करने लगे और मंदिर पर ताला लगाने की कोशिश की. जिसकी शिकायत आज रजक समाज के लोगों ने कलेक्टर से की है साथ ही दीपक शिवहरे और पत्नी हेमा शिवहरे पर कार्रवाई की मांग की है. रजक समाज के लोगों को प्रसिद्ध देवता मंदिर पर अगर पूजा अर्चना करने से रोका गया और कार्रवाई नहीं की गई तो समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दें की खूबत बाबा रजक समाज के प्रसिद्ध देवता है और सभी समाज के लोग वहां पर पूजा अर्चना के लिए आते हैं अब सवाल यह उठता है कि अगर रजक समाज की प्रसिद्ध देवता की पूजा अर्चना करने से ही रजक समाज को रोका जाएगा और अन्य समाज के लोग वहां पर कब्जा करेंगे तो समाज क्या करें.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!