शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक क्रमांक BR-28 GB-1219 के चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक का एक पैर पूरी तरह से अलग हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान मंगल सिंह धाकड़ निवासी दीघोदी के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके से भगा ले गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता भूपेंद्र रावत ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल युवक को अपने निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। कोलारस पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।








Be First to Comment