शिवपुरी: पिछोर विधायक के पूर्व पीए महेश लोधी ने बाघरी गांव के सरपंच और पटवारी पर षड्यंत्र पूर्व एफआईआर कराने के आरोप लगाए हैं और एफआईआर निरस्त करने की मांग की हैं.
महेश लोधी के अनुसार उनके गांव बाघरी के सरपंच गिर्राज गुर्जर ने पटवारी की मिली भगत से 60 बीघा शासकीय भूमि को अपने नाम कर लिया था. जिसकी सूचना लिखित में तहसील कार्यालय में दी गई थी इसी के षड़यंत्रपूर्वक सरपंच गिर्राज गुर्जर ने पटवारी की मिली भगत से एक बीघा 3 बिस्वा जमीन दादा वीर सिंह लोधी के नाम कर दी. जिसकी हमें कोई भी जानकारी नहीं हैं और इसी को आधार बनाकर उन्होंने गांव के आदिवासियों से कलेक्टर को आवेदन दिलवाया जिसमें वह भी साफ नजर आ रहे हैं. इसी के चलते षडयंत्र पूर्वक एफआईआर कराई गई. जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग और एफआईआर निरस्त की मांग की हैं.

Be First to Comment