शिवपुरी: जिले की अमोला पुलिस ने बर्थडे पार्टी मे हवाई फायर करने वाले आरोपी मोहर सिंह लोधी को 24 घंटे के अंदर मय रायफल के गिरफ्तार कर जेल भेजा.
बता दें की 4 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर बर्थ डे पार्टी के दौरान एक युवक का हवाई फायर करते का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो से युवक की पहचान मोहर सिंह लोधी पुत्र प्रेमसिंह लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी समाधिया कालोनी थाना जनकगंज ग्वालियर हाल ग्राम सिरसौद थाना अमोला के रूप में हुई। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुये थाना अमोला पर हवाई फायर करने बाले आरोपी मोहर सिंह लोधी के खिलाफ धारा 125 बीएनएस के तहत अपराध 166/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना प्रकरण मे धारा 110 बी.एन.एस. का इजाफा किया गया।
अमोला पुलिस ने छान रोड से आरोपी मोहर सिंह लोधी पुत्र प्रेमसिंह लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी समाधिया कालोनी थाना जनकगंज ग्वालियर हाल ग्राम सिरसौद थाना अमोला को गिरफ्तार किया. आरोपी मोहर सिंह से 315 बोर की रायफल मय शस्त्र लायसेन्स के जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।

Be First to Comment