शिवपुरी: कोलारस विधानसभा के बिजरौनी गांव में युवा टीम ने प्रेरणा लेकर पैसे इकट्ठे किए और जो पैसे इकट्ठे हुए उनसे मुक्तिधाम में 250 पेड़ लगाकर जाली लगाई और मुक्तिधाम की तार फेंसिंग की.
सुनील किरार ने बताया कि सभी युवा टीम ने इकट्ठा होकर पैसे इकट्ठे किए इसके बाद इकट्ठे किए गए सभी पैसों से मुक्तिधाम में टीनशेड लगवाई और ढाई सौ पेड़ लगवाए. पेड़ों के आसपास जाली लगाकर तार फेंसिंग की. इसके अलावा पानी की व्यवस्था भी की गई हैं और साथ ही पेड़ों को नियमित रूप से देखभाल के लिए 3 लोग रहेंगे.
सुनील किरार ने बताया कि आगे चलकर बुजुर्गों के लिए यह घूमने का स्थान बनेगा अभी लोग मुक्तिधाम में जाने से डरते हैं. लेकिन इसको हम इतना हरा भरा कर देंगे कि आगे चलकर गांव के बुजुर्ग इसमें घूमने के लिए आया करेंगे.
इस दौरान कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव सहित सभी युवा टीम, शिक्षक, पटवारी उपस्थित रहे.

Be First to Comment