शिवपुरी जिले में शुक्रवार और शनिवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदी की है, जहां एक बेल्डिंग दुकान पर करंट लगने से श्रमिक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना पोहरी क्षेत्र के चकराना गांव की है, जहां एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया।
बड़ौदी में शुक्रवार शाम बेल्डिंग का काम करते समय 36 वर्षीय शफीक खान करंट की चपेट में आ गया। शफीक सहिसपुरा मस्जिद के पास रहता था और पहले राइन मार्केट में ट्रकों की पेंटिंग करता था। बारिश में काम कम होने पर उसने गिर्राज धाकड़ की बेल्डिंग दुकान पर हेल्पर के रूप में काम शुरू किया था।
शुक्रवार को काम के दौरान उसे लोहे की चद्दर पकड़ाई गई, जिसमें अर्थिंग की खराबी के चलते करंट आ गया। शफीक मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चकराना गांव की 14 वर्षीय किशोरी की मौत
दूसरी घटना में पोहरी क्षेत्र के चकराना गांव निवासी 14 वर्षीय वंशिका धाकड़ की शनिवार सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वह कुछ समय से बीमार थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार, लड़की के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे उसकी मौत के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम किया
पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है।

Be First to Comment