Press "Enter" to skip to content

पियूष जैन ने रचा इतिहास, राज्य के  राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार के लिए चुने / Shivpuri News

शिवपुरी के समाजसेवा के लिए समर्पित और ऊर्जावान युवा पियूष जैन पुत्र श्री नीलेश जैन ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) राज्य पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। उनका नाम हाल ही में घोषित हुई राज्य स्तरीय पुरस्कार सूची में शामिल किया गया है।

यह सम्मान ऐसे युवाओं को दिया जाता है जिन्होंने भारत सरकार युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय द्वारा संचालित  एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान दिया है।
पियूष ने रा से यो मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से शा एस एम एस पी जी महाविद्यालय शिवपुरी के स्वयंसेवक के रूप में  विभिन्न स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण, महिला जागरूकता व अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। साथ ही कई राष्ट्रीय स्तर के शिविरों एव प्रदेश स्तर के शिविरों में मप्र का प्रतिनिधित्व किया है

पियूष की इस उपलब्धि पर
जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. एस.एस. खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित युवाओं को समाज सेवा से जोड़कर समाज सेवा के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास में एक उत्कृष्ट योजना है, जो स्वयंसेवक अपने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, उनकी प्रगति फलस्वरूप राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश सम्मान हेतु माँगी जाती है ,और एक निर्धारित चयन प्रक्रिया से होकर मप्र शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से स्वयंसेवक चुने जाते हैं। इसी तारतम्य में शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय की इकाई के स्वयंसेवक पियूष का चयन रा से यो सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक वर्ष 2021-22 के लिए  हुआ है।

अपनी इस उपलब्धि पर पुरुस्कार प्राप्त करता पियूष ने कहा –
“यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, उन सभी लोगों का है जिन्होंने मेरे इस यात्रा में साथ दिया। एक आम से छात्र को एक सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक बनाने में विद्यालय स्तर से महाविद्यालय स्तर तक कई गुरुओं का मार्गदर्शन रहा है जिसमें महत्वपूर्ण है  जिला संगठन डॉ एसएस  खंडेलवाल  बाल शिक्षा निकेतन संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश पाल महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी राकेश शाक्य एवं  प्राचार्य पवन श्रीवास्तव

बाल शिक्षा निकेतन स्कूल जहां से मैं कक्षा ग्यारहवीं में राष्ट्रीय सेवा योजना को जाना और उसमें आगे अपनी रुचि दिखाते हुए कार्य करने का मन बनाया, आज जहां युवा आधुनिकता के दौर में फंसा हुआ है वहां छिब्बर स्कूल  द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण की ओर युवाओं को अग्रसर कर रहे हैं एनएसएस ने मुझे सेवा का सही अर्थ समझाया है, और मैं आगे भी समाज के लिए कार्य करता रहूँगा।।
पियूष  जैन की उपलब्धि पर वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित श्री सौरभ भार्गव, शिवम मित्तल, आदर्श जैन , साक्षी गुप्ता, शालिनी सोनी, मंशिका गोयल आदि स्वयंसेवकों ने बधाई दी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!