शिवपुरी: पिछोर ब्लॉक के जराय गांव के माध्यमिक विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाकर स्कूल का सारा सामान ले उड़े. हम बात कर रहे हैं आज माध्यमिक विद्यालय जराय की जहां चोरों के हौसले इतने बुलंद है शिक्षा के मंदिर में ही चोरी कर ली.
पिछोर ब्लॉक के जराय गांव मे शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर विद्यालय का सारा सामान चोरी कर ले गए. जिसमें LED टीवी जिसकी कीमत लगभग एक लाख आठ हजार बताई जा रही है एवं स्कूल का फर्नीचर और स्कूल में रखी हुई किताबें सीलिंग फैन अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश शर्मा ने पिछोर थाने में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं. स्कूल के प्रधान अध्यापक राम किशोर शर्मा ने बताया कि जब में सुबह स्कूल पहुंचा तो स्कूल के चपरासी ने बताया कि स्कूल के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और स्कूल में से सारा सामान गायब था प्रधान अध्यापक रामप्रकाश शर्मा ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी और अपने स्टाफ के साथ थाने में आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Be First to Comment