Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में 8 साल पुरानी सड़क पर नहीं बना पुल: 15 गांवों के लोग हर दिन पार कर रहे उफनती नदी, पंचायत के कई प्रस्ताव भी नजरअंदाज / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के कोलारस अनुभाग में लुकवासा से राजस्थान बॉर्डर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क शासन की गंभीर लापरवाही का उदाहरण बन गई है। करीब आठ साल पहले बनी इस सड़क पर दो जरूरी स्थानों पर पुल निर्माण ही नहीं किया गया, जिसके चलते बरसात के दिनों में 15 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को हर दिन जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करनी पड़ती है।


इस मार्ग से करई नदी बहती है, लेकिन यहां पुल का निर्माण नहीं किया गया। मानसून आते ही यह नदी उफान पर आ जाती है, जिससे ग्रामीण दोपहिया और चारपहिया वाहनों सहित नदी पार करने को मजबूर हैं। अब तक कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी।

पंचायत ने भेजे कई प्रस्ताव, फिर भी नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों के अनुसार बसाई, रसोई, हरियाल, पिपरौदा, चिरौली, किशनपुर समेत 15 गांवों के लोग इस मार्ग से रोज आना-जाना करते हैं। पंचायत स्तर से कई बार पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि अब तक मौन हैं। हर बारिश में गांवों के सामने स्कूल, अस्पताल और खेती तक पहुंचने का संकट खड़ा हो जाता है।

ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कोई शौक नहीं कि वे जान जोखिम में डालकर नदी पार करें। लेकिन पुल नहीं होने से उन्हें मजबूरी में यही रास्ता अपनाना पड़ता है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई, बीमारों के इलाज और खेती-किसानी पर भी पड़ रहा है।

इस मामले में पंचायत सचिव महेश ओझा ने कहा, “नदी पर पुल बनाना पंचायत का काम नहीं है, लेकिन यह हमारा क्षेत्र है। हमने कई बार प्रस्ताव भेजे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।” ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द करई नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि उन्हें हर साल बारिश में जीवन-मरण की चुनौती से न गुजरना पड़े।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!