शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के3 रामनगर की रहने वाली मिथलेश परिहार ने कल कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसकी बेटी प्रीति परिहार उम्र 20 साल का मेडिकल कॉलेज से लौटते समय अपहरण हो गया है। मिथलेश के मुताबिक, जब वे दोपहर डेढ़ बजे ऑटो में मेडिकल कॉलेज से निकलीं, तभी 500 मीटर दूर एक काली कार ने ऑटो को रोका। उसमें से 5 लोग बहार निकले और मिथलेश को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और बेटी प्रीति को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कोई नशीली चीज सुंघाई गई, जिसके कारण वो विरोध नहीं कर पाई।
अपहरण की खबर मिलते ही नवविवाहिता के ससुराल और मायके पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने हंगामे के बाद रात 9 बजे माधव चौक पर चक्काजाम कर दिया। इसी बीच पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुबह तक युवती नहीं मिली तो मंगलवार सुबह फिर से चक्काजाम किया जाएगा। ये बात उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की।
दरअसल रामनगर निवासी 20 साल की प्रीति परिहार की दो महीने पहले 30 अप्रैल को बैराड में अनिकेत परिहार से शादी हुई। शादी के दो साल पहले से ही उसका प्रेम प्रसंग कानपुर निवासी अमन कश्यप के साथ चल रहा था। प्रेम विवाह समाज को मंजूर नहीं था, इसलिए पहले समाज के युवक से प्रीति की शादी कराई गई। इसके बाद योजना बनाई गई कि कुछ दिन बाद अमन के साथ भागने को ‘अपहरण’ का रूप दिया जाएगा। मिथलेश ने अपने बेटे दीपक की मदद से ये साजिश रची। दीपक भी घटना के समय शिवपुरी में ही मौजूद था।
पुलिस ने मां मिथलेश को सीसीटीवी फुटेज दिखाए। इसके बाद उसने बताया कि ये पूरा मामला समाज में बदनामी से बचने के लिए रचा गया था। प्रीति अपने प्रेमी अमन कश्यप से शादी करना चाहती थी, जो कि कानपुर का निवासी है और तीन साल से शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा पर काम कर रहा है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि अमन कश्यप सोमवार दोपहर अपनी कार से शिवपुरी आया और प्रीति को लेकर सीधे कानपुर निकल गया। जैसे ही साजिश का भंडाफोड़ हुआ, कोतवाली पुलिस रात ढाई बजे कानपुर रवाना हो गई है।
जिसकी जानकारी मीडिया को आज मंगलवार की सुबह 9 बजे लगी है।

Be First to Comment