शिवपुरी: शहर के कमलागंज घोसीपुरा से तीन बच्चों की मां घर से फरार हो गई हैं. इसकी शिकायत आज पति ने कलेक्टर कार्यालय में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार इमरान खान पुत्र छोटे खान निवासी कमलागंज घोसीपुरा ने बताया कि पत्नी चांदनी खान 12 जून 2025 को 2 बजे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई. उसके साथ घर गृहस्थी का सामान बर्तन रसोई का गैस चूल्हा मंगलसूत्र सहित 30 हजार नगदी भी लेकर गई है. पत्नी के चले जाने की शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी. लेकिन आज दिनांक तक पत्नी को नहीं खोजा गया हैं. आज पीड़ित ने कलेक्टर से जनसुनवाई में पत्नी को खोजने की मांग की हैं.

Be First to Comment