शिवपुरी: जिले में एक प्रेमी जोड़े से शादी कराने एवं शादी में गृहस्थी का पूरा सामान 2 सोने चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपये नगदी का लालच देकर 20 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार कपिल चिड़ार पुत्र रंजीत चिड़ार निवासी खैरोना डांग थाना तेंदुआ कोलारस ने बताया कि वह अन्य समाज की लड़की से प्रेम करता था. कल्पना नामदेव एवं संदीप धाकड़ ने उसे शादी कराने और शादी में घर गृहस्थी का पूरा सामान एवं दो सोने चांदी के जेवरात सहित ढाई लाख रुपये नगदी दिलवाने का लालच देकर 20 हजार ले लिए. उसके बाद से दोनों फरार हो गए वहीं अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा हैं. इसकी शिकायत आज कलेक्टर कार्यालय में दर्ज कराकर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की हैं.

Be First to Comment