शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज के सामने से नवविवाहिता के अपहरण के मामले में परिजनों ने सोमवार की रात माधव चौक चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने कड़ी मशकत्त के बाद परिजनों को समझाया और चक्का जाम हटवाया.
यह था मामला
जानकारी के अनुसार मिथलेश परिहार पत्नी फतेह परिहार निवासी ग्राम रामनगर पड़ोरा थाना कोलारस इलाज कराने के लिए अपनी बेटी प्रीति परिहार उम्र 20 साल पत्नी अनिकेत परिहार थाना बैराड़ के साथ मेडिकल कॉलेज आई हुई थी. इसी दौरान जब वह आज 30 जून को दोपहर 2 वापस लौट रही थी तभी मेडिकल कॉलेज के सामने फोर व्हीलर में सवार पांच युवक आए और मां को धक्का देकर युवती को जबरजस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए.
बता दें की युवती की शादी दो माह पहले हुई थी. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Be First to Comment