खनियांधाना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू जागरण मंच मे चल रही 2 दिबसीय प्रांतीय बैठक गंज बासोदा मे सम्पन्न हुई जिसमें सनराइज एजुकेशन एकेडमी के संचालक एवं ग्राम पंचायत गूडर के सरपंच पुत्र सत्यम पाण्डेय खनियांधाना को जिला पिछोर में संयोजक की नई जिम्मेदारी दी गई हैं.
बता दें कि संघ कार्य को गति देने के लिए बर्ष में एक बार प्रान्त स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाता हैं और जिसमे दायित्व परिवर्तन एवं नए दायित्व की जिम्मेदारी सोपी जाती हैं. खनियांधाना निवासी सत्यम पाण्डेय पूर्व से संघ के तहसील एवं जिले के पदाधिकारी रहे हैं. बर्तमान के जिला पिछोर के संयोजक का कार्य सौपा गया हैं. नए दायित्व को मिलने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने एवं डब्लू रजक, रूपेश जैन, जितेंद्र लाक्षाकार, राजू चौरसिया, शरद शर्मा, अजय झा सनातन, चन्द्रशेखर पुरोहित आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

Be First to Comment