शिवपुरी: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा नरवर में साढ़े तीन लाख रुपए जमा होने के बावजूद भी पीड़ित को 2 हजार रूपये थमा दिए जाते हैं. जबकि पीड़ित को उसकी पत्नी के इलाज के लिए 2 लाख की आवश्यकता है.
जानकारी के अनुसार बद्री प्रसाद बघेल पुत्र हरिराम बघेल निवासी ग्राम जरावन तहसील करैरा ने बताया कि उसकी पत्नी कई समय से बीमार हैं. जिसका बच्चेदानी का इलाज झांसी में चल रहा हैं. उसके साढ़े तीन लाख रुपए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नरवर शाखा में जमा हैं. जब भी वह पैसे निकालने जाता हैं तो उसे 2 हजार रूपये थमा दिए जाते हैं जबकि उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए 2 लाख की आवश्यकता हैं. सुनवाई ना होने पर आज पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत कर 2 लाख रूपये दिलवाने की मांग की है.

Be First to Comment