शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियर में रहने वाली महिला हेमलता रजक पत्नी रामवीर रजक ने जानकारी देते हुए बताया की वह एवं उसका पति मजदूरी करने जाते हैं। रविवार को भी दोनों पति पत्नी सुबह से ही मजदूरी करने गए हुए थे। शाम को वह जब वापिस आए तो उन्हें मैन गेट का ताला लगा हुआ मिला। और अंदर के कुंदी लगी हुई थी। जिसके बाद उसने पड़ोसी की छत से अंदर जाकर देखा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था। एवं घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जब उसने घर की तलाशी ली तो घर में रखे 12 हजार रुपए गायब मिले। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। जिसकी शिकायत उसने रविवार की रात साढ़े 9 बजे कोतवाली थाना पहुंचकर की है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.


Be First to Comment