शिवपुरी: जिले के बैराड़ के वार्ड 15 में गोंदाली और पुरा गांव को जोड़ने वाली पार्वती नदी की जर्जर पुलिया हर साल बारिश में बह जाती है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला।
करीब 40 ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर दूर से पत्थर-मिट्टी लाकर दो दिन की मेहनत से 200 फीट लंबी पुलिया को अस्थायी रूप से फिर से चालू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल स्कूली बच्चों, बीमारों और गर्भवती महिलाओं को पार होने में मुश्किल होती है।
ग्रामवासियों का कहना है कि यह रास्ता अस्थायी है और तेज बारिश में फिर बह सकता है। उन्होंने सरकार से जल्द पक्की और मजबूत पुलिया बनाने की मांग की है।
इस मामले बैराड नगर परिषद बैराड के सीएमओ बाबू लाल कुशवाह का कहना है कि गोदाली और पुरा गांव के बीच पार्वती नदी पर पुल निर्माण होना है। इसका प्रस्ताव नगर पालिका स्तर से भेजा गया था। लेकिन बड़े बजट के चलते अभी जबाव नहीं आया है। पुल निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया जा सके इसकी भी प्रक्रिया के लिए पत्राचार किया गया है।

Be First to Comment