शिवपुरी में रविवार सुबह एक घर के गार्डन में साढ़े तीन फीट लंबा मगरमच्छ मिला। वन विभाग की टीम ने इसे सुरक्षित रेस्क्यू किया।
पर्यावरण प्रेमी ब्रजेश तोमर ने बताया कि उनके घर के बाहर एक छोटा सा गार्डन बना हुआ है, जहां सुबह सफाई के दौरान उनकी मां को मगरमच्छ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि उनका पालतू कुत्ता सुबह 4 बजे से लगातार भौंक रहा था, लेकिन शुरू में इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में मगरमच्छ दिखाई देने पर वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ को चांदपाठा के झील से छोड़ा जाएगा। ये वहीं से नालों के रास्ते शहर में घुस आया होगा।

Be First to Comment