शिवपुरी: जिले में एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। रन्नौद थाना क्षेत्र के धंधेरा-अकाझिरी मार्ग पर सोमवार को एक पुलिया से तेज पानी बह रहा था। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिया पार करने की जिद पकड़ ली।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने ड्राइवर से पुलिया पार न करने की मिन्नत की लेकिन उसने एक न सुनी। उसने न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि ट्रक में सवार अन्य लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया।
एक ग्रामीण ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिया के नीचे से तेज पानी बह रहा है और ट्रक चालक उस पर से वाहन निकाल रहा है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इससे भविष्य में कोई दुर्घटना होने से बचा जा सकेगा।

Be First to Comment