शिवपुरी: करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में 60 वर्षीय महिला पर जानलेवा हमला करने वाले दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी आदित्य गुर्जर और रामवरन गुर्जर को पुलिस टीमों ने दबोचकर उनके पास से 12 बोर की दुनाली बंदूक, एक अधिया, और जिंदा राउंड बरामद किए हैं गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का जुलूस करैरा नगर में निकाला गया दिनांक 21.06.2025 को रबूदी पत्नी श्रीलाल परिहार, उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम लालपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चार लोगों ने उन्हें जातिसूचक गालियाँ दीं, मारपीट की, और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की.
आरोपियों के नाम
दिनेश ठाकुर पुत्र हरनाम सिंह लालपुर गुड्डू उर्फ नहार सिंह ठाकुर पुत्र हरनाम सिंह लालपुर आदित्य गुर्जर पुत्र बीरेन्द्र सिंह हाजीनगर रामवरन गुर्जर पुत्र नवल सिंह कृष्णागंज, करैरा
इस गंभीर मामले में थाना करैरा में अपराध क्रमांक 491/25 के तहत धारा 109, 115(2), 296, 3(5) BNS एवं 3(2)(v) SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चार अलग-अलग टीमें गठित की गईं फरार आरोपियों आदित्य गुर्जर और रामवरन गुर्जर पर ₹10,000-₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था करैरा पुलिस ने दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक 12 बोर की दुनाली बंदूक एक अधिया (देसी कट्टा)तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने सख्त लहजे में कहा कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी कानून का डर और न्याय का भरोसा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है..

Be First to Comment