शिवपुरी: जिले के बैराड़ क्षेत्र के ग्राम गौंदरी में रविवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने एक गाय पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में गाय गांव में घूमती देखी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर मदद की गुहार लगाई।
सूचना मिलने के बाद बैराड़ पुलिस और गौसेवक मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गौसेवकों ने गाय के शरीर में फंसी कुल्हाड़ी को निकाला और उसका प्राथमिक उपचार कराया। घायल गाय संजय शर्मा निवासी गौंदरी की बताई गई है।
इस बर्बर घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस गांव और आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि गाय पर इस तरह की क्रूरता ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Be First to Comment