Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने खाया जहर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जारी, देहात थाना क्षेत्र की घटना / Shivpuri News

शिवपुरी: शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी शिवपुरी निवासी एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना और साजिशों से तंग आकर शनिवार की शाम जहर खा लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित युवक शाकिर खान उर्फ बंटी ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता है, लेकिन उसकी पत्नी उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। शाकिर का कहना है कि उसे डर है कि पत्नी उसे ड्रम में भरवाकर जान से मरवा सकती है, क्योंकि ऐसी घटनाएं आजकल लगातार सामने आ रही हैं, जहां पत्नियां अपने पतियों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर हत्या तक करवा रही हैं।

शाकिर ने बताया कि उसकी पत्नी उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। बीते मंगलवार को उसकी पत्नी एक झूठी शिकायत लेकर एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी, और शनिवार को उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसे देखकर वह डर गया और तनाव में आकर अपना जीबन समाप्त करने की ठान ली.

शाकिर ने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के साथ रहना चाहता है, लेकिन पत्नी उसे लगातार उनसे दूर करने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है। उसे आशंका है कि यह सब एक साजिश का हिस्सा है।

फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!