Press "Enter" to skip to content

शिक्षक का हुआ स्थानांतरण तो रो पड़ा पूरा गांव, बच्चे बोले क्यों छोड़कर जा रहे सर, विकासखंड करैरा के सभी स्कूलों में उत्कृष्ट विद्यालय था जुगहा / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के करैरा ग्रामीण अंचल में अक्सर देखा गया है कि बच्चे स्कूल नहीं जाते और कोशिश यही करते हैं कि शिक्षक भी ना आए तो उनका अवकाश हो जाए लेकिन शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड के शा. प्रा. वि. जुगहा में पदस्थ शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया ने बच्चों को कुछ इस तरह स्कूल आने की लत डाल दी की सभी बच्चे स्कूल आते हैं और उनका पढ़ाई का स्तर भी खासा सुधर गया है अब जब शिक्षक का ट्रांसफर हो गया तो बच्चे व परिजन सब फूट-फूट कर रोने लगे। मौका था शिक्षक के विदाई समारोह का। सभी स्कूल के स्टाफ की मौजूदगी में बच्चे, अभिभावक सभी शिक्षक से लिपट लिपट कर रोए और शिक्षक के जाते समय सभी रोते नजर आए।

अभिभावकों का कहना है कि कई शिक्षक जहां अपने कर्तव्य से दूर भाग रहे हैं। ग्रामीण अंचल में पढ़ाने तक नहीं जाते ऐसे में जुगहा स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया उनके लिए सीख बनकर आया। जहां पूरे गांव के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के साथ ही शिक्षक श्री नरवरिया ने बेहतर शिक्षा देते हुए स्कूल के बच्चों को पढ़ना लिखना सिखाया।

जुझाई हुआ ट्रांसफर

शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं लेकिन वह लम्बे समय से करैरा में निवास कर रहे हैं,हाल ही में ट्रांसफर नीति के बाद उनका ट्रांसफर करैरा के पास जुझाई गांव के मजरा ऊसर के प्राथमिक विद्यालय पर हो गया जिसके बाद अब उनका विदाई समारोह स्कूल में रखा गया था इसी दौरान सभी बच्चे और उनके परिजन भी मौजूद थे।
शनिवार को विद्यालय में विदाई कार्यक्रम था सभी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया, जब विदाई होनेलगी तो स्कूल के बच्चों के साथ ग्रामीण, महिला, पुरुष,बुजुर्ग सभी लोग भावुक हो गए मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे एक बेटी की विदा हो रही है शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया ने बच्चों को अच्छे वातावरण युक्त माहौल में शिक्षा भी उत्तम प्रदान की है स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच कुछ ऐसा लगाव लगा ऐसे एक परिवार का सदस्य विदा ले रहा हो। शिक्षक ने अपनी नौकरी के दौरान अच्छी कार्यशैली व नौकरी के प्रति कर्तव्य होकर ईमानदारी से सेवा की है जिस पर करैरा एसडीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र 2023 और 2025 में दो बार दिया गया है उसके बाद जनवरी 2025 में ही जिला कलेक्टर शिवपुरी को प्रशस्ति पत्र के लिए नाम प्रस्तावित किया गया था। शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया के स्थानांतरण होने पर ग्रामीण, बच्चे सहित उनके मित्रों, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगणों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!