शिवपुरी के छीरारी गांव में बुधवार को तेरहवीं के भोजन के बाद शुरू हुई उल्टी-दस्त की शिकायतें अब भी सामने आ रही हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को 6 और ग्रामीण बीमार मिले हैं, जिससे अब कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है।
बीमारों में 107 महिलाएं, 116 पुरुष, 7 बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। 60 साला से ज्यादा आयु के 14 पुरुष और 11 महिला मरीज भी प्रभावित हुए हैं।हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सतर्कता के चलते गांव में हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
सीएमएचओ डॉ. संजय ऋशेश्वर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि छीरारी और सिद्धपुरा गांव में डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। अब तक किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और न ही किसी को रेफर करने की जरूरत पड़ी है। स्वास्थ्य शिविर और घर-घर उपचार की व्यवस्था बनी हुई है।
फूड सैंपल जांच के लिए भेजे गए, घी और तेल पर संदेह
भोजन के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार पड़ने की वजह अब भी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में भोजन में इस्तेमाल घी या तेल की गुणवत्ता पर संदेह जताया गया है। गुरुवार शाम को फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने छीरारी गांव पहुंचकर तेरहवीं कार्यक्रम में बने खाने के सैंपल लिए थे। उन्होंने बताया कि पूड़ी, मालपुआ, बर्फी, रिफाइंड तेल और घी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कौन-सी सामग्री खाने के अयोग्य थी।


Be First to Comment