Press "Enter" to skip to content

रोहिणी अवस्थी होंगे शिवपुरी के नए योजना अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश / Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिवपुरी जिला शिक्षा कार्यालय में लंबे समय से रिक्त पड़े योजना अधिकारी के पद पर पदस्थापना कर दी है। शिवपुरी डाइट में बतौर व्याख्याता के पद पर पदस्थ रोहिणी अवस्थी को जिले का नया योजना अधिकारी नियुक्त किया गया है। अवस्थी वर्तमान में डाइट शिवपुरी में प्रशिक्षण प्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व संभाल रहे थे। इस नए आदेश के क्रम में अवस्थी ने गुरूवार दोपहर को डीईओ कार्यालय में योजना अधिकारी के पद पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। जिला शिक्षा विभाग में अवस्थी पिछले ढाई दशक में कई महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रह चुके हैं। वर्ष 1998 में वे बदरवास बीआरसीसी तो वर्ष 2000 में शिवपुरी बीआरसीसी के पद पर कार्यरत रहे। जबकि वर्ष 2011 में बदरवास बीईओ व वर्ष 2014 में शिवपुरी बीईओ का दायित्व संभाल चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2021 में वे प्रभारी योजना अधिकारी के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। अवस्थी को योजना अधिकारी बनाए जाने पर विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिक्षक नेता राजेन्द्र पिपलौदा, वत्सराज सिंह राठौड़, नीरज सरैया, स्नेह सिंह रघुवंशी, प्रदीप अवस्थी, बृजेन्द्र भार्गव कुल्लू, अरविंद सरैया, विपिन पचौरी, राजकुमार सरैया, पवन अवस्थी, परवेज खान, वीरेन्द्र शिवहरे, इरशाद कुर्रेशी,भरत धाकड़ आदि शामिल हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!