शिवपुरी: शहर के वर्मा कॉलोनी में गुरुवार दोपहर वेल्डिंग का काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक दुकान में अकेला था। हादसे के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय वाहिद शाह पिता सलीम शाह के रूप में हुई है। वह वर्मा कॉलोनी में वेल्डिंग की दुकान चलाता था। गुरुवार दोपहर जब वह दुकान में अकेले काम कर रहा था, तभी बिजली के तार में आए कटे हिस्से की चपेट में आ गया।
कुछ देर बाद जब वह दुकान में अचेत पड़ा मिला, तो आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

Be First to Comment