शिवपुरी: जिले की करैरा तहसील के छीरारी गांव में बुधवार को तेरहवीं कार्यक्रम के भोजन के बाद करीब 100 ग्रामीण बीमार हो गए। बीमारों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें गांव पहुंचीं और इलाज शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, छीरारी गांव निवासी कमल सिंह गुर्जर गांव के मंदिर में भगत थे और झाड़फूंक करते थे। हाल ही में उनका निधन हो गया था। बुधवार को उनके बेटे जसरथ गुर्जर ने तेरहवीं का आयोजन किया, जिसमें छीरारी और पास के सिद्धपुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।
भोजन करने के बाद बुधवार रात से ही ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। गुरुवार सुबह तक 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ओम प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुलवाईं। अब तक छीरारी गांव में 55 और सिद्धपुरा में 25 लोगों का उपचार किया जा चुका है।
प्रारंभिक जांच में शक जताया गया है कि भोजन में इस्तेमाल किए गए घी में खराबी हो सकती है। फूड विभाग की टीम ने मौके से खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
सीएमएचओ डॉ. संजय ऋशेश्वर ने बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव भेज दी गई थीं। जिला मुख्यालय से भी विशेष टीम रवाना की गई। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ी। गांव में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की निगरानी में इलाज और जांच का काम जारी है।


Be First to Comment