Press "Enter" to skip to content

साहब! दबंगों ने हमें हमारी ही जमीन पर टपरिया नहीं बनाने दी, की मारपीट, कोई सुनवाई नहीं हो रही, बिजरौनी गांव में जमीनी विवाद / Shivpuri News

पाल बघेल समाज के लोगों ने प्रशासन से की आरोपियों की गिरफतारी की मांग

शिवपुरी: जिले के इंदार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिजरौनी में अपने स्वाकमित्व की कृषि भूमि पर टपरिया डालने को लेकर गांव के दबंगों द्वारा पाल परिवार के साथ की गई मारपीट के मामले में आज पाल समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ़तारी एवं जमीन के सीमांकन की मांग की। समाजजनों ने प्रशासन को चेताया कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो समाज आंदोलन करेगी।
आज कलेक्टोेरोट कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पाल बघेल समाज के साथ पहुंचे पीडित धनपाल पाल पुत्र ओमकार पाल ने बताया कि ग्राम बिजरौनी तहसील बदरवास में हमारी सर्वे नम्बर 2503/2/1 रकवा 0.1690 हैक्टेयर भूमि है जिस पर गांव के दबंगों ने बल पूर्वक कब्जा कर लिया था जिसके सीमांकन हेतु तहसील बदरवास में कई बार पीडित के द्वारा आवेदन दिया गया लेकिन पटवारी आरआई के द्वारा किसी भी तरह से सीमांकन नहीं किया गया है । पीडित ने बताया कि जब हम सभी 12 जून को खेत पर टपरिया बनाने गए तो वहां पर ब्रजगोपाल यादव एवं दीपू यादव अपने 04-05 साथियों के साथ आये और हमारे परिवार को माँ बहिन गंदी गंदी गालिया देने लगे और बनी हुई टपरिया को मिटा दिया गया पीडित परिवार ने टपरिया मिटाने एवं गाली गलौंज करने से मना किया तो बृजगोपाल यादव एवं दीपू यादव के द्वारा लाठी लुहांगी कुल्हाडी से हमला बोल दिया तो सभी पीडित परिवार मरनासन्न हो गए है सभी मौके पर बेहोश हो गए तो महिलाऐं डर के कारण उनको मौके से उठाने गई तो महिलाओं पर हमला बोल दिया। सभी पीडित परिवार शिवपुरी हॉस्पीटल में भर्ती है एक पीडित को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है जिसका हालत बहुत ही गंभीर है।
इस मामले को लेकर पीडित परिवार के साथ पाल बघेल समाज ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप आरोपियों की तत्काल गिरफ़तारी करने एवं पीडितों की जमीन का लंबित सीमांकन तत्काल करवाए जाने की मांग की। समाज की मांग पर कलेक्टर ने सीमांकन का आश्वावसन दिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामले में धारा बढाने एवं आरोपियों की गिरफतारी का आश्वासन दिया। आज कलेक्‍टोरेट कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे पीडित धनपाल पाल, संतोष पाल, लीलाबाई पाल, गुडडीबाई पाल के अलावा होलकर सेना के जिलाध्यक्ष पंकज पाल, पाल महासभा के युवा जिलाध्यक्ष महेन्द्र  बघेल, भाजपा नेता होतम सिंह बघेल, भगवत सिंह बघेल, गुना से समाज के जिलाध्यक्ष शिवचरण पाल, रवि पाल गुना, विशाल पाल, अमुख पाल, दिनेश राजनेता, रामलखन पाल, नेपाल सिंह बघेल, दीपक पाल, मोनू पाल, सुनील पाल, मोहनसिंह पाल, लक्ष्मण सिंह पाल, बलराम पाल, लालाराम पाल, टीकाराम पाल, घनश्याम पाल सहित बडी संख्यां में समाजबंधु मौजूद थे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!