शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के सरजापुर गांव में एक 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उसकी लाश गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब के पास सड़क पर पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, वहीं पास में ही उसकी बाइक स्टैंड पर खड़ी मिली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बलवीर कुशवाह गुरुवार को बरखेड़ा गांव में अपने किसी रिश्तेदार की तेरहवीं में शामिल होने के लिए बाइक से गया था। लेकिन रात को वह घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह कठमानी के घूम के पास तालाब के पास से गुजर रही सड़क पर उसकी लाश पड़ी मिली।
पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि युवक की लाश संदिग्ध हालत में बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या या किसी दुर्घटना से जुड़ा हो सकता है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके की परिस्थितियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल युवक की मौत रहस्य बनी हुई है।

Be First to Comment