शिवपुरी में पैसों के लेनदेन को लेकर एक कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ है। कारोबारी करूण अग्रवाल गुरुवार रात करीब 8 बजे अपनी वर्कशॉप और पेट्रोल पंप बंद कर घर लौट रहे थे।
मंगलम लॉज के पास गौरव पचौरी और वीनस कार केयर शोरूम का एक व्यक्ति खड़ा था। करूण को देखते ही गौरव ने गालियां देनी शुरू कर दीं। मना करने पर गौरव ने पेवर ब्लॉक से हमला कर दिया। पहला वार करूण के सिर के पीछे और दूसरा वार चेहरे के बाएं हिस्से पर किया।
इससे करूण को गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। गौरव ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनके दाएं पैर में भी चोट आई। कुछ देर बाद करूण के भाई प्रतीक और अमन गुप्ता मौके पर पहुंचे। वे उन्हें अस्पताल ले गए। होश में आने के बाद करूण ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की धारा 296, 115(2), 118(1), 251(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Be First to Comment