शिवपुरी: जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शिवपुरी झांसी फोरलेन अमोला घाटी पर अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम अमोला घाटी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने ने बाइक पर सवार प्रताप आदिवासी उम्र 35 साल निवासी बूड़ी बरोद, धनीराम आदिवासी पुत्र बदबू आदिवासी उम्र 45 साल निवासी बूड़ीबरोद में अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिस पर सवार धनीराम और प्रताप आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई. सुरवाया थाना पुलिस ने दोनों के शव का पीएम करा कर आगे की जान शुरू कर दी है.

Be First to Comment