शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन चालक ने बाइक पर सवार 2 लोगों में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर सवार युवक के पर पैर मैं फ्रेक्चर हैं. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार राजकुमार भार्गव उम्र 45 साल निवासी जवाहर कॉलोनी साडू राम भार्गव के साथ टीला गाँव साले के यहां भागवत के भंडारे में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह कोलारस हाईवे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार बोलेरो वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक पर सवार राजकुमार भार्गव के पैर में फ्रेक्चर हैं. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं, वहीं बोलेरो वाहन को कोलारस थाने में जप्त कर लिया गया है.

Be First to Comment