शिवपुरी: जिले की साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी द्वारा निकाले 1 लाख रूपये साइबर पुलिस ने वापस कराये.
जानकारी के अनुसार चंदन सिंह रावत निवासी डोंगरपुर थाना नरवर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर उसके खाते से एक लाख रूपये निकाल लिए हैं. जिसकी शिकायत पर साइबर सेल पुलिस ने जब पड़ताल की तो बैंक खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से फ्रॉड कर 1 लाख की राशि निकाली गई थी. इसके संबंध में तत्काल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक संपर्क किया तो शिकायतकर्ता को 1 लाख रूपये वापस कराये. शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सहित साइबर टीम को धन्यवाद दिया.
उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जाट, अजय पाल, विकास सिंह चौहान, जलज रावत, दामोदर परिहार, आलोक व्यास, मानवेंद्र गुर्जर की भूमिका रही.

Be First to Comment