शिवपुरी: जिले के सेगाड़ा गांव में बंटवारे के दौरान झगड़ा होने पर युवक ने घर में रखी मच्छर मारने की दवा पीली. गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार अजमेर पाल ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं एक बच्चे को बीमारी हैं जिसका ग्वालियर में इलाज चल रहा हैं. इलाज के दौरान उसने कर्ज ले लिया था अब बच्चे को दिल्ली दिखाने जाना हैं जिसके चलते उसने अपने पिता गब्बू पाल और भाई प्रमोद पाल से बंटवारे की बात की. इस दौरान उनका झगड़ा हो गया. अजमेर पाल ने घर पर रखी मच्छर मारने की जहरीली दवा पीली. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर उसका उपचार जारी है.

Be First to Comment